breaking news

  • कैसी दिखती है बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बिना मेकअप के देखे तस्वीरे
  • योग गुरू बाबा रामदेव बने हरियाणा के ब्रांड अम्बेसडर
  • सुनंदा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस पाक पत्रकार मेहर से ई-मेल के जरिए करेगी पूछताछ
  • फोन मैसेंजर से हुआ खुलासा, हवाला कारोबारी कुरैशी के संपर्क में थी सुनंदा पुष्कर
  • कुमार विश्वास ने किरण बेदी को कहा ‘जयचंद’

आज है राकेश शर्मा का जन्म दिन पढ़े कैसे पहुचे अन्तरिक्ष तक

January 13th, 2015 | by admin
Uncategorised
0
यह भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा हैं, जिन्‍होंने 03 अप्रैल 1984 को भारतीय समय अनुसार 6 बजकर 37 मिनट पर सोयूज टी-11 से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी और अंतरिक्ष में 238 दिन बिताने के बाद धरती पर वापस लौटे। उस अवसर पर तत्‍कालीन भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था- ”वे भारत की सम्‍पूर्ण जनता की ओर से आप का अभिनन्‍दन करती हैं। आप की इस यात्रा से प्राप्‍त अनुभव तथा सूचनाओं का उपयोग मानव जाति के कल्‍याण के लिए किया जाएगा।” जब श्रीमती गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि आपको अंतरिक्ष से भारत कैसा लग रहा है, तो उन्‍होंने कहा, ”सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तां हमारा।
स्‍क्‍वाड्रन लीटर राकेश शर्मा का जन्‍म 13 जनवरी 1949 को पंजाब के पटियाला जिले में हुआ उनके पिता का नाम श्री देवेन्‍द्र शर्मा तथा माता का नाम श्रीमती तृप्‍ता शर्मा था। राकेश की शिक्षा दीक्षा हैदराबाद में हुई। वे 1965 में राष्‍ट्रीय सुरक्षा अकादमी में भरती हुए और चार साल की ट्रेनिंग करने के बाद 13 जनवरी 1970 को वायुसेना में शामिल हुए। राकेश का विवाह सेना के अवकाश प्राप्‍त कर्नल श्री पी0 एन0 शर्मा की सुपुत्री मधु शर्मा से हुई। उन्‍हें 1600 घण्‍टे का हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव प्राप्‍त है। राकेश शर्मा मृदुभाषी तथा मिलनसार व्‍यक्तित्‍व के धनी हैं तथा हिन्‍दी, अंग्रेजी के साथ तेलगू भाषा भी जानते हैं।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *