गांधीनगर। वाइब्रेंट गुजरात समिट के पहले दिन गांधीनगर में 10 लाख करोड़ रूपए की कीमत के 18000 से ज्यादा मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग्स (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। वहीं सोमवार को समिट के दूसरे दिन भी 5000 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने हैं। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का आगाज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ हुआ था, जिसमें मोदी ने भारत में निवेश पर जोर दिया था।
एमओयू साइन करने में अब तक रिलायंस इंडस्ट्रील लिमिटेड 1 लाख करोड़ रूपए के साथ सबसे आगे है। इस सम्मेलन में सहित संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बन की मून, अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी, दो देशों के राष्ट्र प्रमुख, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोब्गो और 50 बिजनेस टाइकून्स और सीईओ हिस्सा ले रहे हैं।
comments