नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूॢत मंत्री रामविलास पासवान के आवास पर जाकर परम्परागत तरीके से मकर संक्रांति मनाया और लोगों को शुभकामनाएं दी। मोदी आज दोपहर पासवान के निवास स्थान 12 जनपथ पर गए और उन्होंने वहां चूड़ा-दही भोज में भी भाग लिया। पासवान ने मकर संक्रांति के मौके पर प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सहयोगियों को चूडा दही के भोज में आमंत्रित किया था। मोदी के अलावा भारातीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रीकर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे।
मोदी ने पासवान एवं उनके परिजनों के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सहयोंगियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। वह वहां करीब पन्द्रह मिनट तक उपस्थित रहे और उन्होंने चूडा.दही का आनंद लेते हुए मकर संक्रांति का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया। पासवान तथा उनके सांसद बेटे चिराग पासवान एवं उनके परिवार वालों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया1 इस बीच. केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने भी मकर संक्रांति के मौक पर दही.चूडा का भोज आयोजित किया जिसमें बडी संया में पत्रकार एवं नेता शरीक हुए।
comments