उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत को चिट्ठी लिखकर अपनी ही सरकार के विरोध में 15 फरवरी को जनाक्रोश रैली करने की चेतावनी दी है।
बहुगुणा ने कहा है कि मौजूदा सीएम ने उनके विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में जमीन के नियमितीकरण का मुद्दा सालभर से लंबित रखा है। इससे पट्टाधारकों को राहत नहीं मिल पाई है। दोनों कांग्रेसी नेताओं के बीच 36 का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है। इससे पहले हरीश रावत भी बहुगुणा के सीएम रहने के दौरान उनके कामकाज के खिलाफ चिट्ठी लिख चुके हैं।
बहुगुणा ने सीएम से इस मामले का जल्द निस्तारण करने का अनुरोध किया। साथ ही चेतावनी भी दी कि मंत्रिमंडल में इस पर जल्द फैसला नहीं हुआ तो 15 फरवरी को ऊधमसिंह नगर में जनाक्रोश रैली करेंगे।
comments