नई दिल्ली : अमेरिका ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु संधि, रक्षा समझौतों व स्वच्छ ऊर्जा सहयोग जैसे प्रमुख मुद्दों पर ‘ठोस प्रगति’ से वह ‘बहुत खुश’ है।
अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने ओबामा के साथ यहां आए अमेरिकी पत्रकारों को बताया, ‘‘ असैन्य परमाणु समझौता, रक्षा समझौतों, स्वच्छ उर्जा सहयोग जैसे प्रमुख मुद्दों पर ठोस प्रगति होने से हम कल यहां से खुशी खुशी विदा होंगे।’’ ‘‘ हमारा यह भी मानना है कि क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों एवं व्यापार व वाणिज्यिक संबंधों को लेकर अमेरिका और भारत के बीच गठबंधन के लिए और अधिक संभावनाएं हैं।’’
उन्होंने कहा कि ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय समय से ज्यादा समय साथ बिताए औ दोनों नेताओं के बीच करीबी संबंध भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है। ‘‘ दोनों नेताओं के बीच आपसी मेलजोल अति महत्वपूर्ण है।’’ ओबामा भारत की दो बार यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं और गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले पहले अमेरिकी नेता हैं।
रोड्स ने कहा, ‘‘ अमेरिका-भारत संबंध कुछ ऐसा है जिसका इंतजार लोगों को कई वषरें से था और यह संबंध एक अलग स्तर पर ले जाया जाना चाहिए क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एवं इस क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि के मामले में हमारे हित गहराई से जुड़े हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लोकतांत्रिक देश होने के कारण हमारे मूल्य मिलते हैं। अविश्वास की पुरानी आदत से मुक्ति पाना मुश्किल होता है और इसमें कुछ अविश्वास हमारी खुद की प्रणालियों में निहित है। साफ साफ कहें तो हर देश की जो प्राथमिकताएं हैं उसमें संबंधों को सुधारने के लिए समय और शक्ति लगाना निश्चित रूप से बड़ा कठिन काम है।’’
रोड्स ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यहां यह हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता संभाली और एक सोचा समझा फैसला कर कहा कि मेरे लिए अमेरिकी संबंध एक प्राथमिकता है। इसके बाद दोनों नेताओं ने वाशिंगटन में मुलाकात की और काफी व्यापक चर्चा की। तो उन्हें लगा कि वे जिस दिशा में बढ़ना चाहते हैं, उस दिशा में उनके विचार मिलते हैं।’’
comments