breaking news

मारुति सुजुकी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़ा

January 27th, 2015 | by admin
मारुति सुजुकी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़ा
Business
0

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा दिसंबर 2014 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 17.8 प्रतिशत बढ़कर 802.2 करोड़ रुपए हो गया। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 681.15 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने एक बयान में कहा ‘ज्यादा बिक्री, कच्चे माल की लागत में कटौती संबंधी पहलों और विदेशी मुद्रा विनिमय की अनुकूल स्थिति का तिमाही के दौरान मुनाफा बढ़ाने में योगदान रहा है।’ आलोच्य तिमाही के दौरान कुल बिक्री 15.5 प्रतिशत बढ़कर 12,263.14 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,619.68 करोड़ रुपए थी।

कंपनी ने कहा कि उक्त तिमाही के दौरान मात्रा के लिहाज से बिक्री 12.4 प्रतिशत बढ़कर 3,23,911 इकाई रही जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2,88,151 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बिक्री 2,95,202 इकाई रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,68,185 इकाई थी जबकि निर्यात बढ़कर 28,709 इकाई रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 19,966 इकाई था। मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर आज बंबई शेयर बाजार में अपराह्न सत्र के दौरान 0.39 प्रतिशत बढ़कर 3,594.40 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा था।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Plugin from the creators of Imoveis em Jundiai :: More at Plulz Wordpress Themes and Plugins

Read Next