200 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने वाला यह 50 किलो वजनी व्हीकल त्रिवेंद्रम के बार्टो हिल स्थित सरकारी इंजिनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों बिबिन सागाराम, रोनित स्टेनली और विष्णु प्रसाद एस ने मिलकर बनाया है। यह एक क स्टमाइज्ड व्हीकल है जिसकी बॉडी एल्सुमिनियम से बनाई गई है और दिखने में एक छोटी कार जैसा है। इसमें एक आदमी के बैठने की व्यस्था। हालांकि यह इसका प्रोटोटाइप मॉडल है लेकिन आने वाले समय में इसके डिजायन मे सुधार किया जाएगा। इसमें सेफ्टी फीचर्स, सिक्स प्वॉइंट फीचर्स, कॉलाइजन वॉर्निग सिस्टम, इंजन तापमान मॉनिटर आदि दिए जाएंगे। इस व्हीकल में होंडा जीएक्स35 इंजन लगा है। माना जा जा रहा है कि इस प्रोटोटाइप आने वाली कारें इसी तरह बेहद आकर्षक माइलेज देने वाली होंगी।
comments