January 18th, 2015 | by
admin
पंचकूला. अक्षिता 12 साल की है और वह अब तक स्केटिंग में 92 मेडल जीत चुकी है। सेक्टर-21 की रहने वाली अक्षिता का यह कारनामा सभी को चौंकाने वाला है। अक्षिता विभिन्न लेवल की चैंपियनशिप में अभी तक गोल्ड मेडल की अर्धशतक से सिर्फ 9 कदम ही दूर है।
1 of 2
अपने अब तक जीते हुए मेडल के साथ 12 साल की अक्षिता
पिछले हफ्ते पुणे ���ें स्केटिंग में अक्षिता ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। 11 से 14 जनवरी तक आयोजित स्कूल नेशनल स्केटिंग गेम्स में देश के विभिन्न हिस्सों से भाग लेने आए खिलाडिय़ों को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उसने नेशनल में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अक्षिता ने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने मां वंदना शौरी और पिता संदीप शौरी को दिया। मां टीचर हैं और पिता बैंक इम्प्लाइज हैं।
6 साल की उम्र से ही अक्षिता लगातार स्केटिंग की प्रैक्टिस करती रही है। इसके लिए वह रोजाना सुबह साढ़े तीन बजे प्रैक्टिस के लिए जाती है। उसने बताया कि शुरुआत में उसे कुछ परेशानियों की सामना करना पड़ा लेकिन प्रैक्टिस लगातार करने के बाद उसकी सुबह उठने की आदत से बन गई। 6 साल की उम्र में ही उसने स्कूल लेवल पर आयोजित स्केटिंग चैंपियनशिप में पहला मेडल हासिल किया था।
स्केटिंग गेम में टॉपर होने और अभी तक 92वे मेडल हासिल करने के बावजूद अक्षिता आईएएस अफसर बनना चाहती है। वह पढ़ाई में भी अव्वल है। अक्षिता सेक्टर 14 स्थित लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल में 6ठी क्लास में पढ़ती है। वह पिछले तीन साल से अपने क्लास की टॉपर रही हैं।
Comments
comments