जयपुर। कलर्स चैनल पर आने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 का आज ग्रैंड फिनाले होना है। जिसमें शो के विजेता के नाम का ऎलान किया जाएगा। लेकिन शो के फिनाले से कुछ घंटों पहले ही ट्वीटर पर शो के विजेता का ऎलान कर दिया है।
ट्वीटर पर शो के सबसे चर्चित प्रतियोगी गौतम गुलाटी को विजेता बताया गया है। फिनाले से एक दिन पहले से ही गौतम गुलाटी सोशल नेटवर्किग साइट ट्वीटर पर ट्रेंड में बने हुए हैं।
गौतम को लेकर अब तक 70 हजार से ज्यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं। गौतम के फैन्स उन्हें शो का विजेता बता रहे हैं।
गौतम के फैंस लगातार टि्वट्स कर रहे हैं कि वे उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी हाथ में लिए देखना चाहते हैं। वे फिनाले से पहले से ही गौतम गुलाटी को विजेता मान चुके हैं।
इतना ही नहीं बिग बॉस पूर्व प्रतिभागी बिंदू दारा सिंह, पुनीत इस्सार, डायंड्रा सोरेस और एजाज खान भी लगातार गौतम को जिताने के लिए उनके सपोर्ट में ट्वीट्स कर रहे हैं।
comments
Read Next
        Castle recap by Donna Kauffman Get your freak face on