गाजा शहर : शुक्रवार को इजरायल के दक्षिणी हिस्से में फिलीस्तीनी आतंकियों ने राॅकेट दाग दिया, जानकारी के लिए बता दें फिलीस्तीनी आतंकियों की 24 घंटे के अंदर यह दुसरी घटना है हालांकि मिली खबरों के मुताबिक इस हमले में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है, सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को कोई चोट नहीं आई है, इस हमले के जबाव में इजरायल के लडाकू विमानों तथा हेलीकॉप्टरों ने भी गाजा पट्टी पर कब्जा किए हमास के 5 आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया
इजरायली सेना के अनुसार उन्होंने भी आतंकियों के एक प्रशिक्षण स्थल, एक कारखाने तथा हथियार रखने के जगह को निशाना बनाया जिसमें किसी भी आतंकी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, इजरायल फलिस्तान में होने वाले किसी भी हमले के लिए आतंकी संगठन हमास को ही जिम्मेदार ठहराता है, उधर इस्लामिक आतंकी संगठन हमास के सरगना हाजेम कास्सेम ने कहा कि इजरायल के ये हवाई हमले गाजा को कभी नहीं तोड़ सकते।