देश में फ़ैल रहे कोरोनावायरस के संकट के बीच हो रहे पश्चिम बंगाल चुनाव में रैली को लेकर आज कोई महत्वपूर्ण फैसला किया जा सकता है, EC ने आज चुनाव में हो रहे प्रचार के लिए दोपहर 2 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिस पर आज कोई नया महत्वपूर्ण फैसला किया जा सकता है।
बैठक में इन मामलों पर हो सक ती है बात
बंगाल में एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले आने के बाद चुनाव आयोग ने चुनावी प्रचार को लेकर फैसला करने के लिए आज अहम बैठक बुलाई है, बैठक में आज इस बात पर चर्चा की जाएगी की चुनाव में किस तरह प्रचार किया जाए तथा किस तरह कोरोनावायरस से बचा जाए, चुनाव में वर्चुअल प्रचार को लेकर भी बात की जा सकती है, हालाकि इस पर आयोग ने कोई बयान नहीं दिया है।
चुनावी रैलियों में कोरोनावायरस से संबंधित नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है
रैलियों में नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तथा एक दिन में बंगाल में ज्यादा मामले आने से कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस से संबंधित जितने भी नियम हैं उनका कड़ाई के साथ पालन किया जाना चाहिए।
बंगाल में रिकॉर्ड एक दिन में आए नए केस
बंगाल में गुरुवार को आए सर्वाधिक मामलों ने देश को हिला कर रख दिया है, बंगाल में रिकॉर्ड एक दिन में 6769 में नए केस सामने आए हैं, जिनमें एक दिन में 22 मरीजों की मौत हुई। बंगाल में कुल मरीजों कि संख्या 636885 हो गई है जबकि कुल मरने वालों कि संख्या 10480 हो गई है, जबकि राज्य में कुल ऐक्टिव केस 36781 हो गई है।