बॉलीवुड के मशहूर संगीकार श्रवण राठौड़ को कोरोना हो गया है उनकी हालत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, श्रवण राठौड़ म्यूजिक इंडस्ट्री के एक जाने माने संगीतकार हैं उनका यूं तबीयत खराब होना बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है।
वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं श्रवण राठौड़
नदीम- श्रवण की जोड़ी से मशहूर श्रवण राठौड़ अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं उनकी हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है, उनकी हृदय की आकर में थोड़ा सा बदलाव आया है जिसके चलते उनके शरीर के रक्त संचार में गड़बड़ी उत्पन्न हो गई है, उनके परिवार वालों का कहना है कि उन्हें डायबिटीज है जिसके कारण उनके फेफड़े में बदलाव आया है
नदीम – श्रवण की जोड़ी ने दिए कई हिट गाने
आपकी जानकारी के लिए बता दें दोनों संगीतकारों की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं आशिकी, साजन, सड़क, दिल है के मानता नहीं, साथी, दीवाना, फूल और कांटे, राजा हिन्दुस्तानी, जान तेरे नाम, रंग, जैसी हिट फिल्मों में संगीत देकर मशहूर हुए।
आशिकी फिल्म के बाद मिली पहचान
1990 के समय में इन दोनों संगीतकारों का राज था इन्होंने फिल्म आशिकी में अपनी संगीत से सबका मन मोह लिया इसी फिल्म के बाद इन्हें काफी शोहरत मिली ये दोनों संगीतकार मिलकर अपनी गानों की धुन तैयार करते थे, हालाकि गुलशन कुमार की हत्या में नाम आने के बाद दोनों की जोड़ी टूट गई।