सुशील कुमार की मर्डर केस में बढ़ी मुश्किलें, सुशील कुमार हैं फरार

0
26
सुशील कुमार की मर्डर केस में बढ़ी मुश्किलें, सुशील कुमार हैं फरार
सुशील कुमार की मर्डर केस में बढ़ी मुश्किलें, सुशील कुमार हैं फरार
सुशील कुमार की मर्डर केस में बढ़ी मुश्किलें, Susheel Kumar हैं फरार

भारतके ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं, छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट और हत्या के बाद Susheel Kumar के खिलाफ सबूत इकट्ठा होना शुरू हो चुका है। इस हत्या के आरोपी कहे जाने वाले सुशील कुमार अभी भी फरार चल रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब उन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

सुशील कुमार की मुस्किलें बढ़ी

दिल्ली की मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तीन और आरोपी पहलवानों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए पहलवानों में एक भुरा पहलवान भी है, जिसे पुलिस ने सोनीपत से गिरफ्तार किया है, पूछताछ में पता चला है कि भुरा को मुख्य आरोपी Susheel Kumar ने वारदात के बाद बुलाया था, और हरिद्वार छोड़ने को कहा था, दो अन्य आरोपियों के नाम बताने से पुलिस ने मीडिया को मना कर दिया। 301+ Sad Shayari 2021

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर हुई थी, सुशील का नाम इस मामले में नामजद है, दिल्ली एनसीआर के अलावा आसपास के राज्यों में भी Susheel Kumar की खोजबीन की जा रही है, पुलिस ने जानकारी दी थी कि वारदात के समय सुशील घटनास्थल पर ही मौजूद थे।

सुशील कुमार की खोजबीन जारी

सागर धनखड़ हत्याकांड में पुलिस ने सुशील और उनके सहयोगियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस के अनुसार सुशील कुमार, अजय, प्रिंस, सोनू,सागर, अमित और अन्य के बीच पार्किंग में झगडा हुआ था, इसके बाद पुलिस ने मॉडल टाउन के पुलिस थाने में आईपीसी और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उत्तरप्रदेश-बिहार – गंगा नदी मे मिले करीब 100 लाशें बरामद, कहां से आए इतने सारे लाश पता नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here