Table of Contents
Gold price और silver price : सोने और चांदी की कीमतों मे भारी गिरावट हुई है |दिल्ली के सर्राफा बाजर मे सोमवार को सोना 81 रुपये की भारी गिरावट के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया |इससे पिछले कारोबारी सत्र में Gold price का भाव 47,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांद का भी भाव भारी गिरावट के साथ इस दौरान 984 रुपये गिरकर 67,987 रुपये प्रति किलो रह गया है. इसके पहले कारोबार सत्र में 68,971 रुपये पर बंद हुआ था. Gold और silver दोनों की कीमतों मे भारी गिरावट हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,779 डॉलर प्रति औंस हो गया था जबकि silver का भाव 26.02 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रहा. HDFC सिक्युरिटी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि डॉलर की कमी और महामारी को लेकर चिंता के चलते सोने की कीमतों को भारी समर्थन मिल रहा हैं.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स असोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates. Com) के मुताबिक सोने की कीमत मे 455 रुपये की भारी गिरावट हुई हैं. जबकि चांदी मे 727 रुपये तक की भारी गिरावट हुई हैं. इस समय 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 47,350 रुपये हैं जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 43,370 रुपये है. आइए जानते हैं शुद्धता के आधर पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा कीमत
धातु. शुद्धता. कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना. 999(24 कैरेट). 47,351 रुपये
सोना. 995(23 कैरेट). 47,161 रुपये
सोना 916(22 कैरेट). 43,374 रुपये
सोना 750(18 कैरेट). 35,513 रुपये
सोना. 585(14 कैरेट). 27,700 रुपये
चांदी. 999. 68,425 रुपये किलो
Gold price की वायदा कीमतों मे गिरावट
मांग कम होने के ही सटोरियों के सौदे काम किए जाने से सोमवार को वायदा बाजार मे सोने की कीमत 97 रुपये से गिरकर 47,435 रुपये प्रति 10 ग्राम रही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज मे महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 97 रुपए यानी 0.2% घटकर 47,435 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इसमे 10,968 लॉट के लिए कारोबार हुआ. एक्सपर्ट के अनुसार सोने के भाव मे नरमी के कारण मांग मे कमी के साथ प्रतिभागियों का सौदा घटाया जाना हैं. ग्लोबल स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.10% की गिरावट के साथ 1,776 डॉलर प्रति औंस रही है |
यह भी पढ़े :- बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद :15 अगस्त को देशभक्ति दिखाने वालों के लिए भेजा ये खास संदेश
चांदी की वायदा कीमतों मे गिरावट
कमजोर मांग के कारण से कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 368 रुपये की गिरावट के साथ 68,306 रुपये प्रति किलो रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 268 रुपए यानी 0.54% गिरकर 68,306 रुपए प्रति किलो रह गया. इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 8,286 लॉट के लिए सौदे किए गए | न्यूयॉर्क में चांदी का कीमत 0.46% घटकर 26 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया.
Next :- shayari के लिए visit करे