अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत, AIIMS में चल रहा था इलाज
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की शुक्रवार दोपहर को Aiims में कोरोना के कारण मौत हो गई, बताया जा रहा है कि छोटा राजन कोरोना से संक्रमित था, उसे इलाज के लिए तिहाड़ जेल से दिल्ली के aiims में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई।
छोटा राजन 1993 के बॉम्ब ब्लास्ट में था आरोपी
गौरतलब है कि 61 साल का छोटा राजन मुंबई में हुए 1993 के बम ब्लास्ट में मुख्य आरोपी था, उसका असली नाम छोटा राजन नहीं बल्कि राजेन्द् निकालजे था, साल 2015 में इंडोनिशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया था, तभी से छोटा राजन दिल्ली के तिहाड़ में बंद था। ऑस्ट्रेलिया नागरिकों के लिए बड़ी राहत : भारत से लौटने वाले ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर 15 मई से हट जाएंगी पाबंदियां
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दी जानकारी
तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने 26 अप्रैल को एक सुनवाई के दौरान बताया कि छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर पेशी के लिए नहीं लाया जा सकता, अधिकारी ने बताया कि छोटा राजन कोरोना से संक्रमित हो गया है, जिसके बाद से उसे इलाज के लिए Aiims में भर्ती कराया गया था, हालांकि आज तिहाड़ जेल के डीजीपी ने छोटा राजन के मौत की पुष्टि कर फि है।. Top Best Suvichar in Hindi 2021