Israel ने हमास के टॉप लीडर का उड़ाया घर, फिलिस्तीन राष्ट्रपति mahmoud abbas ने दी चेतावनी

0
182
Israel ने हमास के टॉप लीडर का उड़ाया घर, फिलिस्तीन राष्ट्रपति mahmoud abbas ने दी चेतावनी
Israel ने हमास के टॉप लीडर का उड़ाया घर, फिलिस्तीन राष्ट्रपति mahmoud abbas ने दी चेतावनी
Israel ने हमास के टॉप लीडर का उड़ाया घर, फिलिस्तीन राष्ट्रपति mahmoud abbas ने दी चेतावनी

Israel: इजरायल और फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास के बीच चल रहे लड़ाई में दोनों ने 7 वें दिन भी एक दूसरे पर हमले किए, इजरायल की ओर से हमास के ठिकानों पर किए गए हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई, इसके साथ ही इस हमलों में मरने वाले कुल फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 174 हो गई है।

Israel और हमास के बीच के युद्ध में कुल 47 बच्चों की मौत

गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय। ने कहा कि अब तक मारे गए 174 लोगों में 47 बच्चे हैं, वहीं उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा दागे गए रॉकेटों में कुल 10 इजरायल के नागरिक मारे गए।

Israel ने हमास के टॉप लीडर का घर उड़ाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार israel के वायुसेना ने रविवार को उग्रवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला करना शुरू किया, इस हमले में हमास के टॉप लीडर का घर पूरी तरह जमीन में जमींदोज हो गई, इसके अलावा गाजा के एक और न्यूरोलॉजिस्ट के घर पर भी हमला हुए जिसमें उस न्यूरोलॉजिस्ट की मृत्यु हो गई और उसके बेटी और पत्नी घायल हुए हैं।

वहीं हमास ने भी इजरायल के तेल अवीव शहर पर लगातार रॉकेट दागे, दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र संघ और इजिप्ट कोई बीच का रास्ता निकालने में लगे हैं, हालांकि अभी तक किसी को भी इसमें सफलता नहीं मिली है

Israel और हमास दोनों में से कोई भी पिछे हटने को तैयार नहीं

Israel और hamaas दोनों में से कोई भी फिलहाल पीछे हटने को तैयार नहीं हैं दोनों ही देश एक दूसरे पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, हाल ही की israrl ने गाजा में उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को तहस नहस कर दिया, इस बिल्डिंग में अल जजीरा जैसी कई मीडिया संगठनों के दफ्तर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here