देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है हर रोज नए नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, हर रोज कोरोनावायरस के कारण कई लोगों की जानें जा रही हैं, संक्रमण के मामले में अब भारत अमेरिका को भी पीछे छोड़ चुका है, हालात पर नियंत्रण के लिए कई राज्यों में लोकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे हालत हैं, इसी कारण दिल्ली में जो एक हफ्ते का कर्फ्यू लगा था उसे 1 हफ्ते और आगे बढ़ाने के बारे में सरकार फैसला कर सकती है, पिछले दिनों में भी कोरोनावायरस के संक्रमण में कोई कमी नहीं हुई है।
दिल्ली में बढ़ सकता है lockdown
केजरीवाल सरकार फिर से एक बार और lockdown को एक हफ्ते और बढ़ाने पर विचार कर सकती है, दिल्ली की व्यापारी संगठन इसके पक्ष में है, आज lockdown को 1 मई तक बढ़ाने का फैसला किया जा सकता है, संक्रमण मामलों की बढ़ोत्तरी, हर रोज नए मामले दर्ज किए जाने के कारण दिल्ली सरकार यह फैसला ले सकती है, मिली जानकारी के मुताबिक DDMA द्वारा रविवार को इसकी जानकारी दी जाएगी।
व्यापारी संगठन भी lockdown बढ़ाने के पक्ष में
रिपोर्ट की मुताबिक दिल्ली की लगभग 70 प्रतिशत व्यापारी फिर से lockdown लगाने के पक्ष में हैं, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने रविवार को यह बात कही थी, रिपोर्ट की मुताबिक व्यापारियों का मानना है कि दिल्ली में एक हफ्ते का और lockdown किया जाए, हालाकि व्यापारियों का कहन है कि वे दिल्ली सरकार की फैसला का पूरा सम्मान करेंगे अपनी तरफ से lockdown नहीं किया जाएगा। उनका कहना था कि अभी जिस तरह दिल्ली कि हालात बने हुए हैं उस मद्देनजर रखते हुए अभी दिल्ली में 1 हफ्ते का lockdown जरूर किया जाना चाहिए।