विश्व भर में कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर 14.35 करोड़ से पार हो गई है और 30.5 लाख से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना वायरस से अपना जान गंवा चुके है | जाॅन्स हाॅपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी बताई है | यूनिवर्सिटी के सेंटर फाॅर सिस्टम्स साइंस एंड इन्जीनियरिंग (CSSE) ने गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने नये अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में वैश्विक मामलों और मौतों का आकड़ा क्रमशः 143,503,705 और 3,055,760 हैं | CSSE के मुताबिक विश्वभर में सबसे ज्यादा 31,862,076 मामलों और 569,407 मौतों के साथ विश्वभर में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावशाली देश बना हुआ है | वहीं दूसरे स्थान पर भारत 15,616,130 मामलों के साथ हैं | CSSE के आकड़ों के मुताबिक 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (14,122, 795), फ्रांस (5,436,229), रूस (4,673,699), तुर्की (4,446,591), ब्रिटेन (4,411,068), इटली (3,904,899), स्पेन (3,446,072), जर्मनी (3,205,939), अर्जेंटीना (2,769,552), पोलैंड (2,718,493), कोलंबिया (2,701,313), मेक्सिको (2,315,811) और ईरान (2,311,813) हैं |
कोरोना वायरस से बढ़ते हुए मौतों के मामले मे 381,475 संख्याओं के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है, इसी बीच 50 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (213,597), भारत (182,553), ब्रिटेन ( 127,577), इटली (117,997), रूस (104,937), फ्रांस (102,046) जर्मनी (80,793), स्पेन (77,364), कोलम्बिया (69,596),ईरान (67,913), पोलैंड (63,473), अर्जेंटीना (60,083), पेरु (57,954) और दक्षिण अफ्रीका (53,940) हैं |