India COVID-19 Update नहीं रुक रहा कोरोना महामारी का प्रकोप , फिर आए 3.70 लाख नए केस , 3422 लोगों की मौत

0
110
South India
South India में कोरोना के नए वारिएंट मिलने से हड़कंप, वैज्ञानिक भी हैरान
India COVID-19 Update नहीं रुक रहा कोरोना महामारी का प्रकोप , फिर आए 3.70 लाख नए केस , 3422 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस से लगातार बढ़ते आ रहे साढे़ तीन लाख से अधिक मामलों ने भारत की चिंता और बढ़ा दी है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रहीं है. दूसरी तरफ विशेषज्ञ कोरोना वायरस की दूसरी लहर की पीक अगले सप्ताह से शुरू होने का दावा कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस जब पीक पर होगा तो रोजाना मिलने वाले केस की दर दोगुने तक की बढ़ोतरी हो सकती है. देश में रोजाना करीब 5 लाख से अधिक नए मामले सामने आने का दावा किया जा रहा है. Worldometer के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 370,059 मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 3,422 लोगों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में आई थोड़ी गिरावट


महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है.राज्य में कई दिनों के बाद 24 घंटे के अंदर आने वाले मामले 60 हजार से कम आए हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य में रविवार को 56, 647 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई में यह आंकड़ा 3,672 है. इसी बीच राहत की बड़ी भरी खबर यह भी है कि 51 हजार 356 लोगों ने इस बीमारी से जंग भी जीती है. बता दें कि नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कुल मामलों का आंकड़ा 47 लाख से ज्यादा हो गया है. इसमें 6 लाख 68 हजार 353 सक्रिय मामले हैं. वहीं मौजूदा समय में 39, 96, 946 मरीज होम क्वारंटाइन हैं. वहीं 27, 735 मरीज इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन हैं. महाराष्ट्र में कुल मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार पार करते हुए 70,284 पहुंच गया है.Best Funny Shayari के लिए visit करे

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से 400 से ज्यादा लोगों की मौतें


देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दिल्ली मे बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 407 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 20,394 नए केस दर्ज किए गए हैं. 407 नई मौतों के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 16,966 हो गई है. दिल्ली में ऐक्टिव मरीज़ों की संख्या 92,290 हो गई है. राहत की बड़ी खबर यह है कि लॉॉकडाउ लगने के बाद से अब सूबे मे संक्रमण दर घटकर 28.33 फ़ीसदी हो गई हैं वहीं ऐक्टिव कोोरोना मरीजों की दर भी घटकर 7.72 फ़ीसदी पहुच गई है. देश की राजधानी दिल्ली में इस समय होम आइसोलेशन मे 50,742 मरीज़ हैं. राज्य मे रिकवरी दर 90.85 फीसदी हैं. बीते 24 घंटों में सामने आए 20,394 केसों के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलें का कुल आकड़ा 11, 94,946 हो गया है.

यह भी पढ़े IPL 2021, RR VS SRH: बटलर के तूफान में उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान ने 55 रनों से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here