Table of Contents
IPL 2021 के बचे हुए मैच इंग्लैंड में हों, केविन पीटरसन ने बता दी बड़ी वजह
कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया है, लगातार कोरोना संक्रमित होने की बात आने पर आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा, पर अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आईपीएल के बाकी बचे मैच कहां कराए जाएंगे।
IPL 2021 के बाकी बचे मैच इंग्लैंड में हों – केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन चाहते हैं कि आईपीएल के बाकी बचे मैच यूएई के जगह सितम्बर में इंग्लैंड में हों। उनका मानना है कि इंग्लैंड के साथ टेस्ट श्रृंखला होने के बाद उनके पास काफी समय होगा जिसमें वे आईपीएल के बचे बाकी मैचों को पूरा करा सकते हैं, लोगों का कहना है कि आईपीएल के बाकी बचे मैचों को सितम्बर में यूएई कराया जाए।
केविन पीटरसन का कहना है की भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट श्रृंखला के बाद काफी समय होगा जिसमें वे आईपीएल के बचे मैच कराए जा सकते हैं, उनका कहना है कि श्रृंखला के बाद दोनों देशों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पहले से ही यहां होंगे और इंग्लैंड का मौसम भी सितम्बर में क्रिकेट के लिए अनुकूल होगा। Best Good Morning Shayari 2021
दर्शक भी हो सकते हैं मौजूद
केविन पीटरसन का कहना है कि सितम्बर का मौसम क्रिकेट के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा, वे मैनचेस्टर बर्मिंघम, लीड्स और लंदन के दो मैदानों का उपयोग आईपीएल के बचे बाकी मैचों के लिए कर सकते हैं, और इस बात की भी सम्भावना है कि वहां मैचों के दौरान दर्शक भी उपस्थित हो सकते हैं, आईपीएल का आयोजन यूएई और दक्षिण अफ्रीका में पहले भी किया का चुका है, अब कि बार इंग्लैंड काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।
इंग्लैंड के काउंटी टीम ने भी रखी अपनी बात
पीटरसन के बयान से पहले मिडलसेक्स, सरे, वारविक शर और लंक्षयार भी अपनी राय पहले से ही रख चुके हैं, फ़िलहाल आईपीएल में खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आईपीएल को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े….