South India में कोरोना के नए वारिएंट मिलने से हड़कंप, वैज्ञानिक भी हैरान

0
163
South India
South India में कोरोना के नए वारिएंट मिलने से हड़कंप, वैज्ञानिक भी हैरान

South India में कोरोना के नए वारिएंट मिलने से हड़कंप, वैज्ञानिक भी हैरान

सीसीएमबी के वैज्ञानिकों ने कहा कि डबल म्यूटेंट वाले स्वरूप के तौर पर जाने जाना वाला कोरोना वायरस का B.1.617 स्वरूप दक्षिण भारत में तेजी से एन440 की जगह ले रहा है, सीसीएमबीे के पूर्व निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा कि डबल म्यूटेंट वाला स्वरूप अब कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में प्रभावी स्वरूप है।

एन440के तेजी से फैला था

South India में इस साल पहले करीब 5000 स्वरूपों के शोध के बाद सीसीएमबी ने पाया था कि एन440के अन्य स्वरूपों के मुकाबले दक्षिण राज्यों में तेजी से फ़ैल रहा है, सीसीएमबी से जुड़े एक वैज्ञानिक ने कहा कि B.1.617 तेजी से एन440के की जगह ले रहा है| बेस्ट देशभक्ति शायरी 2021

एन440के की जगह ले रहा B.1.617 वायरस

South India के वैज्ञानिक दिव्या सोपती ने ट्वीट किया भारत में कोरोना की दूसरी लहर में एन440के ज्यादा प्रभावी नहीं है, पहली लहर में एन440के वायरस परेशानी का विषय था, लेकिन अब पता चला कि दूसरी लहर में बी1617 और बी117 जैसे नए स्वरूपों ने इसकी जगह ले ली है।

नितिन गडकरी – रिकॉर्ड स्पीड से बनेगा PSA मेडिकल ऑक्सीजन की एडिशनल प्लांट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here