ASUS Zenfone 8 Mini की खास जानकारी हुई लीक, आइए जानते हैं इनके फीचर्स क्या होंगे

0
124
ASUS Zenfone 8 Mini
ASUS Zenfone 8 Mini
ASUS Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन जल्द ही होने वाला हैं लॉन्च, इस स्मार्टफोन का कवर हुआ लीक जिसको देखकर उसके डिजाईन के बारे में जानकारी मिलती है | इस स्मार्टफोन डुअल रियल कैमरा का सेटअप और LED लाइट मिलेगी |जानिए क्या हो सकता है इनके फीचर्स |

ASUS Zenfone 8 Mini सीरीज 12 मई को लॉन्च होने वाला है | हाल ही में ASUS कंपनी इस सीरीज की टीजर जारी किया गया है, जिससे य़ह साफ होता है कि इस कंपनी ने एक कॉम्पैक्ट डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इस कॉम्पैक्ट साइज स्मार्टफोन का नाम ASUS Zenfone 8 Mini हो सकता है | Gadgets Tendency ने आसुस ने नए स्मार्टफोन का केस का रेन्डर जारी किया है. जिससे इसके फ्रंट और रियर डिजाइन की जानकारी मिलती है | पहले आई जानकारी के मुताबिक Zenfone 8 Mini में पंच होल डिस्प्ले मिलेगा |

फोन की रियर व्यू की बात करे तो स्मार्टफोन रेक्टेन्गल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें दो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश मिलेगा | इस स्मार्टफोन के दाई ओर वॉल्युम राॅकर और एक पावर बटन मिलती है | फोन के टाॅप में 3.5mm ऑडियो जैक होल और नीचे USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलती है | Latest WhatsApp Status 2021

ASUS Zenfone 8 Mini स्पेसिफिकेशन्स क्या खास हो सकता है

इस स्मार्टफोन में 5.92 – inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1080×2400 pixels रिजोल्यूशन का FHD+ और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है | यह Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ सबसे काम्पेक्ट डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा. हाल ही में आई लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन कई Configuration मे मिलेंगी. यह स्मार्टफोन मे आपको 6GB RAM और 128GB स्टोरेज, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज और 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा.

आइए जानते हैं इसके बैटरी बेकअप के बारे में क्या होंगे तो

इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसमें 30W की फास्ट चार्जर मिलती हैं. इस स्मार्टफोन के Front कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. बता दें कि इस स्मार्टफोन में पंच होल कटआऊट डिस्प्ले मिल सकता है जिसमें Front कैमरा लगा होगा. रियर साइट मे डुअल रियर कैमरा मिल सकता है जिसका मेन कैमरा 64MP का Sony IMX686 होगा. इसके साथ ही हैंडसेट में Sony IMX663 का भी लेंस होगा. फोन मे Cirrus CS35 L45 एम्पलीफायर मिलेगा. हालांकि ईन फीचर्स की आधिकारिक पुष्टि नही हुई हैं.

यह भी पढ़े Vivo V20 SE का 8GB RAM वाला स्मार्टफोन अब 2000 तक कम कीमत मे मिल रहा है, इसमें मिलेगा ट्रिपल कैमरा का सेटअप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here