Google ला रहा है भूकंप के अलर्ट का फीचर
वैसे तो दुनियां में कहीं ना कहीं भूकंप आते ही रहते हैं, इस मामले में अब गूगल भी मोर्चा संभालने को तैयार है, Google कुछ देशों में भूकंप अलर्ट का फीचर लॉन्च करेगा, यह फीचर भारत में कब लॉन्च की जाएगी इसकी जानकारी Google ने अभी तक नहीं दी है।
Google भूकंप के अलर्ट फीचर को ऑन ऑफ करने का भी विकल्प देगा,
Google का भूकंप अलर्ट पहले से ही अमेरिका के कुछ गिने इलाकों के लिए था, लेकिन गूगल ने अब इसे ग्रीस और न्यूजीलैंड के लिए भी इसे जारी कर दिया है, android यूजर्स के पास इसे ऑन ऑफ करने का भी फीचर होगा, अमेरिका के वॉशिंगटन के यूजर्स को मई में आए भूकंप का पता Google से ही चला था, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल के इस फीचर की कुछ सीमाएं भी हैं, भूकंप का पता कुछ सेकंड्स पहले ही चलता है जो कि बहुत ज्यादा समय नहीं है, भूकंप केंद्र से दूर स्थित लोगो को इसकी जानकारी पहले ही लग जाती है।
Google Meet जून तक मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे
गूगल ने खास Gmail यूजर्स को मिलने वाली गूगल Meet की वीडियो कॉलिंग सेवा को इस साल तक मुफ्त रखने का फैसला किया है, आपको इस खास वीडियो कॉलिंग सेवा के लिए कोई चार्ज नहीं देना है, Google ने कहा कि Gmail यूजर्स Google Meet की वीडियो कॉलिंग सेवा का इस्तेमाल 24 घंटे तक मुफ्त में कर सकते हैं,24 घंटे के बाद इन्हें इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे,
Roche :- रोश की एंटीबॉडी कॉकटेल को मिली भारत मे आपात इस्तेमाल की मंजूरी
COVID-19: वैक्सिनेशन सेंटर तक free में ले जाएगी Uber, शुरू की नई सेवा