गुरुवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान और बैंगलोर की टीम आमने सामने थी, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर 178 रनों का लक्ष्य दिया
बैंगलोर ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल के मुकाबले में राजस्थान को 21 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया, बैंगलोर ने राजस्थान को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की।
राजस्थान की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुवात काफी खराब रही, राजस्थान की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 46रन बनाए, बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए,
दोनों टीमों का इस सीजन में चौथा मुकाबला था बैंगलोर अपने चारों मुकाबले जीतें हैं,वहीं राजस्थान ने 1 मैच में जीत तथा 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, अंकतालिका में बैंगलोर पहले और राजस्थान सातवें नंबर पर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह थीं
बैंगलोर : विराट कोहली, देवदत्त पड़ीकल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काईल जमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स : जाॅब बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन साकरिया, मस्तफिसुर रहमान।