Oppo A53s 5G स्मार्टफोन को भारत मे बेहद सस्ता लॉन्च किया , आइए जानते हैं इसकी कीमत,

0
170

Table of Contents

Oppo A53s 5G :-मोबाइल कंपनियों मे इन दिनों होड़ सो मची हुई है. भारत मे हर महीने करीब 20 से 25 नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रही हैं. Oppo कंपनी वैसे तो भारत मे अपने नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती हैं लेकिन oppo ने इस बार अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन A53s को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की बजट में Realme 8, Oppo A74 और Realme 30 Pro से होगी. Oppo ने अपने इस A53s स्मार्टफोन को दो वेरिएंट मे लॉन्च किया है जो 6GB RAM और 128GB ROM के साथ और दूसरा 8GB RAM और 128GB Internal Storage के साथ आता है. इस स्मार्टफोन के 6GB और 128GB वाले की कीमत 14,990 रखी गई हैं जबकि 8GB RAM और 128GB वाले फोन की कीमत 16,990,रुपये रखी गई हैं.

Oppo A53s स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन

Oppo A53s स्मार्टफोन मे आपको 6.52 इंच की HD डिस्प्ले देखने को मिलेगा. जो कि वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले हैं. Oppo A53s के स्मार्टफोन मे आपको ऑक्टा-कोर मिडिया- टेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया हैं.

यह भी पढ़े :-कोरोना : की दूसरी लहर का पीक मई के दूसरे हफ्ते में आ सकता है- प्रेस रिव्यू

Oppo A53s स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप

Oppo A53s स्मार्टफोन के बैक मे आपको ट्रीपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है और 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस कैमरा देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन के सामने मे आपको सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया हैं. इस स्मार्टफोन में नाइट मोड, पोट्रेट मोड, ब्यूटी मोड, स्लो मोशन जैस फीचर्स भी है.

Oppo A53s 5G

Oppo A53s स्मार्टफोन की बैटरी पावर और कलर

Oppo A53s 5G स्मार्टफोन मे आपको 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलती हैं. इस स्मार्टफोन को दो कलर मे लॉन्च किया गया है. पहला क्रिस्टल ब्लू और दूसरा इंक ब्लैक हैं. यह स्मार्टफोन Indroid 11 पर काम करेगा. कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमे 5G डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.0 GPS और टाइप C पोर्ट मिलेगा. Oppo A53s 5G के इस स्मार्टफोन में आपको लॉक के लिए साइड माउंटेन फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया हैं.

इस स्मार्टफोन को कहा से खरीदे और कैसे मिलेगा डिस्काउंट

Oppo A53s 5G स्मार्टफोन को आप Amazon और Flipkart मे खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की बिक्री 2 मई दोपहर 12:00 बजे से शुरु होगी. आपको HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1250 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. वहीं इसमे EMI का भी ऑप्शन भी होगा. Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से मोबाइल पर 5 फ़ीसदी कैशबैक का लाभ मिलेगा.

Next :- shayari के लिए visit करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here