पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत, चॉकलेट और हैट चुराते पकड़े गए दो DIPLOMATS

0
116
पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत, चॉकलेट और हैट चुराते पकड़े गए दो DIPLOMATS
पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत चॉकलेट और हैट चुराते पकड़े गए दो DIPLOMATS

सियोल : पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत, चॉकलेट और हैट चुराते पकड़े गए दो DIPLOMATS,पाकिस्तान को एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है, पाकिस्तान वैसे अपनी उल जुलुल हरकतों के कारण वैसे ही पूरी दुनिया में बदनाम है, अब की बार उसके दो राजनयिकों को दक्षिण कोरिया में चॉकलेट चोरी करते पकड़ा गया है, दोनों राजनयिक एक दुकान से चॉकलेट और हैट चोरी कर रहे थे, इस दौरान वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए , ये दोनों घटनाएं अलग अलग दिनों को योग्नसान में हुई है, यह पहली ऐसी घटना नहीं है जब पाकिस्तान को अपने लोगों के कारण शर्मिंदा होना पड़ा हो।

अलग अलग दिनों में की गई चोरी

कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान दूतावास के दी कर्मचारी 11000 वॉन और 1900 वान की चोरी करते पकड़े गए हैं, एक राजनयिक पर आरोप है कि उसने 1900 वान की चॉकलेट की चोरी कि है तथा दूसरे पर आरोप है कि उसने 11000 वान की हैट चुराई है, बता दें दोनों चोरियां 23 फरवरी को की गई थीं। यह भी पढ़े चीन से भारत पहुंचेंगी 25,000 ऑक्सीजन कंसट्रेटर की सप्लाई, चीन के राजदूत बोले – डिलीवरी करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं

दोनों पाकिस्तानी को Diplomatic Immunity ने बचाया

रिपोर्ट्स के अनुसार हैट चोरी होने के बाद दुकान के मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराया था, उसके बाद मामले की जांच शुरू की गई, पुलिस ने जब जांच के लिए स्टोर के सीसीटीवी को खंगाला, तो दोनों पाकिस्तानी की पहचान राजनयिक के रूप में हुई चॉकलेट चोरी की जांच अभी भी चल रही है,हालांकि अभी दोनों राजनयिक पर केस दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि उन्हें डिप्लोमेटिक इम्यूनिट मिली हुई है।

Vienna convention क्या कहता है इस मामले पार

दरअसल vienna convention के मुताबिक किसी दूसरे देश में किसी भी राजनयिक या उनके परिवार को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, इतना ही नहीं उन्हें हिरासत में या उन्हें पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाया जा सकता, भले ही पाकिस्तानी राजनयिकों की गिरफ्तारी ना हो पाई हो पर उनके इस हरकत के बाद पाकिस्तान का सर शर्म से जरूर झुक गया है। वहीं इस मामले में पाकिस्तान का अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है|

Next :- Desh Bhakti Shayari के लिए visit करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here