देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलें में मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार और 24 घंटों में दिल्ली और महाराष्ट्र में मौतों का रिकॉर्ड

0
161
देश में लगातार कोरोना वायरस

देश में लगातार कोरोना वायरस देश भर में काफी तेजी से बढ़ता चला जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामलें के बीच देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है. Worldometer के मुताबिक भारत में कोरोना से 3, 285 मरीजों की मौत हो गई है जिसमें बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 201,165 हो गया है.

दिल्ली व महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा कहर बरसा है. यहां मंगलवार को को सबसे अधिक मौतों का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. दिल्ली में में लगातार सबसे अधिक मौतों के आकड़े दर्ज किया गए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटों में 381 लोगों के मौत की मामले सामने आए हैं.

देश में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप

महाराष्ट्र की स्थिति और भयानक हो गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 895 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के नए 66,358 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां कोरोना के चलते मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है. राज्य में मौजूदा स्थिति में 42,64,936 लोग होम क्वारंटिन मे हैं जबकि 30,146 लोग इंस्टिट्यूशनल क्वारंटिन किए गए हैं. महाराष्ट्र में नए एक्टिव मामलों के साथ यहाँ 6,72,434 हो गया है. इसके अलावा दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24149 नए मामलें सामने आए हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 98,264 हैं. यहां संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत हैं. दिल्ली मे अब तक कुल कोरोना वायरस से 15009 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलें

झारखंड में 27 अप्रैल को लगातार कोरोना वायरस के 6020 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य मे कुल ऐक्टिव केसों की संख्या 21,3414 तक पहुंच गई हैं. यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 131 लोगों ने अपनी जान गवां दी है जिससे सूबे में कोरोना के चलते मरने वालों का आकड़ा 2246 हो गया है. यहां बीते 24 घंटों में 4247 लोग ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े :-खेल मंत्री किरण रीजीजू को हुआ कोरोना, जांच में पाए गए पाज़ीटिव

झारखंड में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 159916 हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में लगातार कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही हैं. यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 73 लोगों की मौत हो गई है और 16403 नए मामलें सामने आए हैं. कोलकाता में 3000 से अधिक कोरोना के नए मामलें सामने आए हैं.

देश में लगातार कोरोना वायरस के गुजरात और उत्तरप्रदेश के मामलें

गुजरात में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के चलते 170 लोगों की मौत हुई है. राज्य मे ऐक्टिव केसों की संख्या 127840 हैं. यहां वेंटिलेटर पर 418 मरीज़ है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 14352 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 7803 लोग ठीक हुए हैं. अहमदाबाद में कोरोना के 5669 नए मामलें, सूरत में 1858,राजकोट में 452, वडोदरा मे 402,जामनगर में 398 और भावनगर में 233 नए मामलें सामने आए हैं. वहीं उत्तरप्रदेश मे बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 265 लोगों की मौत हो गई जिसके चलते सूबे मे कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 11678 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 32993 नए केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा लखनऊ में 4437 नए केस दर्ज किया गया है. सूबे मे कुल ऐक्टिव केसों की संख्या 306458 हो गई है.

देश में लगातार कोरोना वायरस के अन्य राज्यों के मामलें

बिहार में मंगलवार को कोरोना के 12604 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें पटना के 1837 मामले सामने आए. इसके अलावा राज्य मे बीते 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हो गई. उधर कर्नाटक में 31,830 नए मामलें दर्ज किया गया. साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 180 लोगों की मौत हो गई.

वहीं राजस्थान में के 16089 नए केस सामने आए हैं और 121 मौतें भी हुई जो अबतक राजस्थान में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं. राजस्थान में कुल ऐक्टिव केसों की संख्या अब 1,55,182 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 7426 लोग ठीक हुए हैं.

इसके पहले मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इसके चलते 2771 लोगों ने जान गवां दी. इस दौरान 2,51,827 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में लगातार कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई हैं. वहीं इससे ठीक हुए लोगों की संख्या 1,45,56,209 हैं. देश में लगातार कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 28,82, 204 हैं. मंगलवार की सुबह कोरोना से मौत का कुल आकड़ा 2 लाख के करीब था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से जान गवांने वालों की संख्या 1,97,894 थी.

Next :- shayari के लिए visit करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here