भवानी देवी – को कोरोना वायरस से संक्रमित उसकी मां ने जिद करके टूर्नामेंट के लिए भेजा, भवानी देवी ने अब ओलंपिक में बनाई जगह

0
25
भवानी देवी
भवानी देवी – को कोरोना वायरस से संक्रमित उसकी मां ने जिद करके टूर्नामेंट के लिए भेजा, भवानी देवी ने अब ओलंपिक में बनाई जगह

नई दिल्ली :- टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के लिए तलवारबाज के क्वालिफाई कर चुकी भवानी (Bhavani Devi) देवी ने बुधवार को यह खुलासा किया कि मैं तलवारबाज क्वालिफाइंंग टूर्नामेंट के दौरान कोरोनावायरस से जूझ रही अपनी मां को छोड़कर जाने की समस्या से जूझ रही थी. भवानी देवी ने कहा कि वह मार्च में क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से बाहर रहना चाहती थी, लेकिन. हॉस्पिटल में भर्ती उनकी मां ने उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कहा. इसी कारण वे टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकीं.

इटली में ट्रेनिंग कर रही भवानी देवी ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बुडापेस्ट क्वालिफिकेशन से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मेरी मां हॉस्पिटल में भर्ती थी.

वह कोविड पॉजिटिव पाई गई थी और उन्हें दो महीने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था . मैं प्रतियोगिता में नहीं जाने के बारे में सोचा रही थी .’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी माँ के पास जाना चाहती थी, लेकिन मेरी मां ने हॉस्पिटल के बेड से मुझे कहा ‘चिंता मत करो बेटी , मैं ठीक हूं, मैं सक्रिय हूं, मुझे सिर्फ कुछ आराम की जरूरत है और मैं जल्द ही ठीक होकर घर वापस आ जाऊंगी, बस तुम अपने खेल पर ध्यान लगाओ.

टोक्यो ओलंपिक से पहले किसी इवेंट में नहीं उतरेंगी भवानी देवी

भवानी देवी ने मार्च में हंगरी में वर्ल्ड कप के दौरान ओलंपिक कोटा हासिल किया. उन्होंने एडजस्टेड ऑफिशियल रैंकिंग (AOR) प्रणाली के जरिए क्वालिफाई किया. वह भवानी देवी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं. 27 साल की सेबर तलवारबाज ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से पहले किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की योजना नहीं बनाई है, लेकिन भवानी देवी अपनी ट्रेनिंग से खुश हैं. भवानी देवी ने कहा फिलहाल, हमारी ओलंपिक से पहले किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की योजना नहीं है, क्योंकि कोरोना वायरस की महामारी के कारण लगभग सभी प्रतियोगिताएं रद्द हो गई हैं. एशियाई चैंपियनशि है, लेकिन रद्द होने की संभावना है.’

इटली में ही लगेगा कोरोना वायरस का टीका

भवानी देवी ने कहा कि उनके अगले हफ्ते रोम में COVID-19 का टीका लगवाने की उम्मीद है और साथ ही उनके टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic) खेलों से पहले भारत आने की संभावना भी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘साई और मेरे महासंघ ने इतालवी महासंघ से आग्रह किया है. रोम में भारतीय दूतावास भी मुझे इटली में टीका लगवाने में मदद करने का प्रयास कर रहा है.’ इस तलवारबाज ने कहा, ‘संभवत: अगले हफ्ते मुझे टीका लग जाएगा. मैं साई, रोम में भारतीय दूतावास और भारतीय तलवारबाजी संघ की आभारी हूं कि वे हमारी टीकाकरण मे सहायता कर रहे हैं. यह पूछने पर कि क्या वह ओलंपिक से पहले भारत लौटेंगी. भवानी से कहा गया कि अभी तय नहीं है कि ओलंपिक से पहले भारत लौटुंगी. सम्भवतः यहां से सीधे टोक्यो जाना होगा.

BCCI (बीसीसीआई) – की टीम इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट घर जाकर करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here