USA: टेसला की गाड़ी का USA में हुआ एक्सिडेंट, दो लोगों की मौत

0
205
Tesla car

अमेरिका के होस्टन शहर में टेसला की ड्राइवरलेस गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया, आसपास के लोगों के अनुसार कार पेड़ से जाकर टकरा गई, पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गई जिससे गाड़ी में बैठे 2 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं था ड्राइवर के बगल की सीट पर एक आदमी तथा पिछे की सीट पर एक आदमी बैठा था जिनकी आग से झुलसकर मौत हो गई।

कार की एक्सिडेंट का पूरा मामला

अमेरिका की समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक टेस्ला की 2019 मॉडल एस उस समय एक्सिडेंट हुई जब वह तेज रफ्तार में थी लोगों की मुताबिक कार के तेज रफ्तार में होने के कारण वह अपना संतुलन नहीं बना पाई तथा पेड़ से सीधे जाकर टकरा गई, पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई आग बुझाने के बाद कार के अंदर से 2 लाशें बरामद की गई।

एलोन मस्क का बयान टेस्ला की कार पर

इस घटना के पश्चात एक बार फिर टेस्ला की ड्राइवरलेस गाड़ियों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं की ड्राइवरलेस कार कहां तक लोगों के लिए सुरक्षित है, अभी हाल ही में खबर आयी थी कि टेस्ला फूल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के साथ गाड़ी की लॉन्चिंग करने की तैयारी में है, इससे भी कार की एक्सिडेंट के 2 और मामले दर्ज किए जा चुके हैं, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने हाल ही में घोषणा की थी की अब टेस्ला की कार फूल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के साथ बाजार में उपलब्ध होंगी तथा इससे कंपनी को काफी फायदा भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here