केंद्र सरकार का राज्यों को बड़ी राहत, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष की पहली किस्त 8873 करोड़ जारी किए

0
236
केंद्र सरकार का राज्यों को बड़ी राहत, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष की पहली किस्त 8873 करोड़ जारी किए
केंद्र सरकार का राज्यों को बड़ी राहत, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष की पहली किस्त 8873 करोड़ जारी किए

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए अपने पिटारे को खोल दिया है, वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि साल 2021-22 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केंद्रीय हिस्से की पहली किस्त 8873 करोड़ जारी कर दी गई है।

आधी रकम को covid बचाव कार्य में कर सकेंगे खर्च

राज्य सरकार इस राशि की 50 प्रतिशत का उपयोग covid के रोकथाम में कर सकती है, जिनमें अस्पताल का खर्च वेंटिलेटर का खर्च, ऑक्सीजन उत्पादन एवं भंडारण संयंत्रों की लागत को पूरा करने के अलावा एम्बुलेंस सेवाओं को मजबूत करने, थर्मल स्कैनर, टेस्टिंग सेंटर और टेस्टिंग किट शामिल हैं।

यह भी पढ़े COVID-19 की लड़ाई में ब्रिटेन भारत के साथ हैं और जल्द ही PM मोदी और बोरिस जॉनसन की वर्चुअल बातचीत संभव

गृह मंत्रालय की अपील पर जारी की गई राशि

केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर राज्यों को 8873 करोड़ रुपए की राशि दी गई है, सामान्य रूप से राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष की राशि वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार जून में जारी की जाती है, परन्तु इस साल covid के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस जल्दी ही जारी कर दी गई है।

पिछले साल की प्रमाण के बिना ही जारी कि गई इस साल की राशि

राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के लिए ये पैसे सामान्य प्रक्रिया में ढिल देते हुए जल्दी ही जारी कर दी गई है, यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को दी गई राशि के उपयोग के प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना ही जारी कर दी गई है। देशभक्ति शायरी के लिए visit करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here