कोरोना वायरस का कहर ; हीरो कंपनी ने भारत मे अपने सभी 6 प्लांट 1 मई तक बंद किया इसमें 80,000 से भी अधिक लोग काम करते हैं

0
256

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब आटो इंडस्ट्री मे भी देखने को मिल रहा है. भारत मे कोरोना वायरस ke बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारत की सबसे बड़ी hero की टू-व्हीलर कंपनी अपने सभी प्लांट को मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए अभी बंद कर दिया है |Shayari हीरो कंपनी ने कहा कि अभी कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए वे 22 से 1 मई तक सभी यूनिट को चरणबध्द तरीके से बंद रखेंगी |.

हीरो ने बताया कि इस समय का इस्तेमाल वो अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट मे जरूरी मेंटेनेंस कार्य में करेंगी | इस परिस्थिति को देखते हुए एक छोटे सा शटडाउन के दौरान ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) भी बंद रहेगा | अभी देश में covid-19 से संक्रमित ऐक्टिव मरीजों की संख्या 21.50 लाख से अधिक है |

Hero ने अपने सभी 6 प्लांट बंद किए

Hero की MotoCorp के मैन्युफैक्चरिंग की प्लांट हरियाणा के Gurugram aur Gharuhera मे है | आंध्रप्रदेश के चित्तूर उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराना और गुजरात के हलोल मे हैं | इस कंपनी की फैक्ट्रियों मे 80,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं |

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के बारे में कंपनी ने कहा कि शटडाउन से डिमांड को पूरी करने के लिए कंपनी पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा | हीरो कंपनी ने बताया कि उसके सभी कॉर्पोरेट ऑफिस में वर्क फ्राम होम हो रहा है और बहुत ही कम कर्मचारी रोटेशन बेसिस पर ऑफिस आते हैं |

टू-व्हीलर के बाजार के शेयर में हीरो का दबदबा

मार्च के महीने में टू-व्हीलर सेग्मेंट के व्हीकल रजिस्ट्रेशन मे 35.26 की गिरावट आई लेकिन इस बीच में हीरो की कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है | मार्च में हीरो की 3,96,573 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है और उसका मार्केट शेयर 33.17% रहा | हालांकि की मार्च की तुलना में उसका मार्केट शेयर 9.54% गिर गया था | मार्केट शेयर में दूसरे नंबर पर 26.19% के साथ होंडा की मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया रही |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here