कोरोना वायरस के बढ़ते क्रम के कारण अप्रैल मे होने वाली जेईई मेन की परीक्षाएं स्थगित,उत्तराखंड मे होने वाली 10वीं की परीक्षा स्थगित

0
135

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते क्रम को देखते हुए IIT-JEE ( main)की अप्रैल सेशन में होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ये परीक्षाएं अप्रैल माह के 27, 28 और 30 को होने वाली थी। इनके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाने थे। दूसरी ओर उत्तराखंड में भी 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही में 12वीं की भी परीक्षा भी टाली गई है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई की परीक्षा स्थगित किए जाने के संबंध में ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना के कहर के स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) की परीक्षा को स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया है। मैं दोहराना चाहता हूं कि छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर शिक्षा मंत्रालय और मेरी पहली प्राथमिकता है।

बता दें कि इस वर्ष दो सेशन के परीक्षा एजेंसी की ओर से लिए जा चुके हैं। पहला सेशन 23-26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया गया था। दूसरा सेशन 16-18 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया था। ये परीक्षाएं कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते हुए संख्या को देखते हुए स्थगित की गई हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here