यूपी अपडेट : UP में आज ही सामने आए रिकॉर्ड करने वाला 33214 नए केस , 187 लोगों की इलाज के दौरान हुई मौत

0
235

लखनऊ : उत्तरप्रदेश मे कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता चला जा रहा है जिससे UP की हालत गंभीर बहुत होती चली जा रही है | UP मे बुधवार को कोरोना वायरस का रिकॉर्ड करने वाला 33214 नए केेस सामने आए जिसमें से 187 लोगों की ईलाज के दौरान हुई मौत UP के लिए यह बहुत ही दुःख की बात है |

लखनऊ में पिछ्ले 24 घंटे में 5902, प्रयागराज मे 1828 में कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं ¦ अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटों में COVID-19 से 33214 नए केस पाये गये जिससे अब प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की आकड़ा 9,42,511 हो गया है | UP के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 187 लोगों की मौत होने के साथ ही अबतक कुल 10,346 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं | UP मे अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 24,2265 हैं |

इस बीच UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने COVID-19 के मरीज़ों को दी जाने वाली रेमडेसिविर और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक दवाईयों की कालाबाजारी को रोकने के लिए अपनी एक विशेष टीम तैयार कर छापेमारी और कारवाई करने के लिए निर्देश दिए | राज्य सरकार के प्रवक्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसे जीवनरक्षक मानी जा रही दवाईयों की आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की |

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी ने गृह विभाग को सक्त निर्देश दिए कि ईन जैसे जीवनरक्षक दवाइयों के कालाबाजारी करने वाले लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर और रासुका जैसे ऐक्ट के अंतर्गत सक्त कारवाई की जाए | योगी जी ने साथ ही में पुलिस के महानिदेशक को इस एक विशेष टीम तैयार करने के लिए कहा और प्रदेश मे छापा मार कर उन पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए |

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के जीवनरक्षक दवाइयों की निर्बाध आपूर्ति करने के लिए लगातार इनकी निगरानी की जाए | रेमडेसिविर उत्पादनकर्ता कंपनियों से लगातार संपर्क में रहें | इसके अलावा भी सभी आक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों को तैनात किया जाए | यह सुनिश्चित कर ले कि आक्सीजन की वितरण पारदर्शी ढंग से हो | आक्सीजन टैंकर को GPS से जोड़ा जाए तथा प्लांटस पर पर्याप्त पुलिस की तैनाती की जाए |

मुख्यमंत्री योगी जी ने बताया कि यह बहुत ही सुखद है कि पिछले 24 घंटे में UP में 14 हजार से भी अधिक लोग हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज हुए हैं | मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोग धैर्य और संयम बनाए रखें | उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं हो अथवा जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता किसी भी तरह की अभाव नहीं है | अगर किसी को भी COVID-19 के लक्षण दिखे तो तुरंत ही टेस्ट कराएं और चिकित्सकों के पास जाए और उनके निर्देशों का पालन करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here