यूपी को योगी का बड़ा तोहफा : 225 करोड़ देने का किया फैसला

0
179
Yogi adityanath

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाए हैं, यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए पैसे की भरपूर व्यवस्था कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है। उत्तरप्रदेश के सभी 75 जिलों को राज्य आपदा मोचक निधि से 225 करोड़ रुपये दे दिए हैं। राज्य के बड़े जिलों को पांच-पांच करोड़ और छोटे जिलों को दो-दो करोड़ रुपये दिए गए हैं। मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस के दूसरे लहर को देखते हुए राज्य आपदा मोचक निधि से पैसे की व्यवस्था की गई है। इससे मेडिकल उपकरण यानी दवा, पीपीई किट, एन-95 मास्क, होम मेडिकल किट, थर्मल स्कैनर, आक्सीजन सिलेंडर आदि खरीदा जाएगा। इसे स्वाथ्य विभाग द्वारा निर्धारित दरों किया जाएगा।
इसके साथ ही सर्विलांस एवं स्क्रीनिंग ऑपरेशन एवं कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए वाहर किराए पर भी लिया जा सकेगा। श्रेणी वन वाले जिलों में 15 और श्रेणी टू के जलों में 10 वाहन किराए पर लिए जा सकेंगे। औषधियों व मेडिकल उपकरणों को खरीदने में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों और वित्तीय नियमों का पालन किया जाएगा। जिस मद में पैसा दिया गया है उसी मद में उसे खर्च किया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की संस्तुति पर इन सामानों को खरीदा जाएगा। राज्य सरकार द्वारा दी गई धनराशि का खर्च सक्षम अधिकारी द्वारा वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रापत करने के बाद ही किया जाएगा। इस पैसे का उपयोग 31 मार्च 2022 से पहले कर लिया जाएगा। पैसा यदि बचता है तो उसे 31 मार्च 2022 से पहले राज्य सरकार को समर्पित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here