COVID-19 Live Update – कोरोना से संक्रमित हुए आज़म खान के तबीयत खराब, हरियाणा-दिल्ली और उत्तरप्रदेश मे बढ़ा lockdown

0
85
COVID-19 Live Update
COVID-19 Live Update – कोरोना से संक्रमित हुए आज़म खान के तबीयत खराब, हरियाणा-दिल्ली और उत्तरप्रदेश मे बढ़ा lockdown

Live Update – राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 17,921 नए केस सामने आए हैं जबकि 159 लोगों की मौत दर्ज की गई. राज्य मे नए संक्रमण के 17,921 नए मामले आने के बाद राज्य में फ़िलहाल 2,00,189 संक्रमित मरीज़ों का इलाज चल रहा है.

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 19,441 नए केस सामने आए हैं जो कि एक दिन में सबसे अधिक है. इसके साथ ही राज्य मे अबतक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर,9, 93,159 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 124 संक्रमित लोगों की मौत होने से राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,327 हो गई है. महाराष्ट्र ने रविवार को कोरोना संक्रमण के 48,401 नए मामलें सामने आए जिससे राज्य मे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई है. वहीं 572 संक्रमित मरीजों को मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 75,849 हो गई है.

सीतापुर के जिले कारागार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद मोहम्मद आज़म खान और उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला खान को रविवार को लखनऊ से मेदांता हॉस्पिटल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया. 301+ Sad Shayari 2021

दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि को 17 मई बढ़ाए जाने की घोषणा रविवार को कि हैं. तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,897 नए मामलें सामने आने के बाद तमिलनाडु में संक्रमितों की कुल संख्या 13.80 लाख हो गई हैं जबकि 24 घंटे में 2,356 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की तादात 15,648 हो गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सोमवार से लागू हो रहे प्रदेशव्यापी लाॅकडाउन की कड़ाई से पालन सुनिश्चित की जाएगी. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी तोड़ने के के लिए राज्य में 10 मई से 24 मई तक सख्त लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है.

कोरोना वायरस से संक्रमित राज्यसभा सदस्य रघुनाथ महापात्र का रविवार को एम्स-भुवनेश्वर मे निधन हो गया.

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 11,084 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,81,012 हो गई हैं वहीं इसी समय मे 121 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,394 तक पहुंच गई हैं. बिहार में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 67 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या रविवार को 3,282 हो गई है. बिहार में शनिवार सुबह 4 बजे से रविवार की सुबह 4 बजे तक कोरोना वायरस के 11,259 नए मामलें सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,1,476 हो गई है.

यह भी पढ़े…..

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दावा – चीन कोरोना वायरस पर 2015 से रिसर्च कर रहा था, इसे जैविक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहता था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here