Mercedes-Benz की नई इलेक्ट्रिक कार अब सिंगल चार्ज मे 700 किलोमीटर दौड़ेगी Tesla कारो को देगी मात

0
217

Mercedes-Benz की EQS सिंगल चार्ज मे 700 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है |यह कार लेवल 3 मे 200kW DC चार्जर के साथ आती है, जिसकी बदौलत यह 15 मिनट में 300 किलोमीटर चलने लायक चार्ज हो जाती है |

ख़ास बातें

1. Mercedes ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार EQS को ऐलन किया.

2. नई लग्ज़री सेडान सिंगल चार्ज पर चलेगी 700 किलोमीटर

3. इसकी डैशबोर्ड लगी हुई है 55 इंच MBUX हाइपरस्क्रीन

जर्मन ऑटोमोबाइल की दिग्गज Mercedes- Benz ने अपनी फैक्शिप Mercedes EQS इलेक्ट्रिक कार सेडान कार को ऐलन किया है | अब क्योंकि यह लग्ज़री कार बनाने वाली कंपनियों मे से है तो जाहिर सी बात है कि यह अपने लग्ज़री और फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कारों मे अच्छे फीचर्स और पावर का जबरदस्त काम्बिनेशन देखने को भी मिलेगा | कंपनी तो इसे इलेक्ट्रिक कार का भविष्य बता रही है |

Mercedes EQS में दो बैटरी पैक विकल्पों मे आती है पहला पैक 90kWh और दूसरा 107.8kWh विकल्पों के साथ | दूसरे विकल्पों के साथ Mercedes यह दावा करती है कि यह 700 किलोमीटर की दूरी करने के लिए सक्षम जो सराहनीय है | यह कार 4.5 सेकंड मे 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है |आइए Mercedes की EQS के इलेक्ट्रिक कार के बारे में कुछ जानकारी लेते हैं |

कंपनी ने कार की शिपिंग या कीमत को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है. Mercedes-Benz की EQS इलेक्ट्रिक कार के specification और features के बारे में बात करे तो इसमे दो बैटरी विकल्पों पैक के साथ आती है जिसमें पहले पैक मे 90kWh के साथ और दूसरे पैक मे 107.8kWh के साथ जो कि 700 किलोमीटर की स्पीड पकड़ती है | पहले पैक 90kWh में 12 मॉड्यूल है, चार्जर की बात करे तो इसमे कार लेवल 3 में 200kWh DC चार्जर के साथ आती है जिसकी बदौलत से यह 15 मे चार्ज होकर 300 किलोमीटर की दूरी तय करने लायक चार्ज हो जाती है |

पावर की बात करे तो EQS में दो इलेक्ट्रिक मोटर शामिल हैं जो कि 245kW से 385kW पावर के विकल्पों के साथ आती है | इतना ही नहीं बल्कि इस कंपनी का कहना है कि इस कार के लिए 560kW मोटर विकल्प लाने की भी योजना है | इस कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100kmph की रफ़्तार 4.3 सेकंड मे पकड़ सकती है |

Mercedes-Benz की EQS की एक खास बात यह है कि इसमे मौजूद बड़ी स्क्रीन और सिस्टम हैं | यह स्क्रीन Mercedes-Benz की EQS के डैशबोर्ड के एक तरफ से दूसरी तक फैली हुई है, इस स्क्रीन का नाम MUBX हाइपरस्क्रिन है जो 55 इंच लंबी हैं | इस कार के बीच मे 17.7 इंच की स्क्रीन है इसके साथ ही ड्राइवर और आगे बैठे दूसरे व्यक्ती के लिए 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले हैं | कंपनी के मुताबिक EQS में आक्टा-कोर सीपीयू, 24 GB रैम के साथ कई सारे सेंसर शामिल किए गए हैं | इस प्रकार के सभी हार्डवेयर मिलकर ड्राइवर को बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव कराती हैं, Mercedes ने अपने इस कार के नेविगेशन सिस्टम को इलेक्ट्रिक इंटेलिजंस का नाम दिया क्योंकि कार का सिस्टम आसपास के मौसम के पैटर्न पर नजर रखता है साथ ही ड्राइवर के कार चलाने के तरीके और स्पीड को

ध्यान मे रखते हुए अपने सिस्टम को आप्टिमाइज करता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here