Realme 8 5G ; 8GB RAM और ट्रिपल कैमरा के साथ आया, इनकी शुरुआती कीमत 14,999 रखी गई है

0
452

Realme 88 5G स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया गया है | यह Realme की ओर से एक और अच्छा और सस्ता 5G स्मार्टफोन हैं | इस फोन को 4GB और 8GB RAM वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है |

Realme 8 को भारत लॉन्च हो गया है, यह एक किफायती सेग्मेंट का स्मार्टफोन हैं | इस स्मार्टफोन में आपको आक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंनसिटी 700 चिपसेट, पंचहोल और पीछे मे आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा | यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ आती है |

Realme ने भारत में बीते महीने में Realme 8 सीरीज की दो स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिनके नाम Realme 8 और Realme 8 प्रो था इसमे आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है | Realme कंपनी ने 8 सीरीज का 5G वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन मे 48 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है |

जानते हैं Realme 8 5G की कीमत और सेल

Realme 8 5G ने अपनी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी गई है जिसमें 4GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है | साथ ही यह 8GB RAM और 128 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रखी गई है | इस स्मार्टफोन को सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू कलर मे लॉन्च किया गया है |भारतीय बाजार में इसकी खरीदी 28 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी | यह स्मार्टफोन आपको Flipkart, Realme, Amazon और ऑफलाइन रिटेलर्स से प्राप्त किया जा सकता है |

आइए देखते हैं Realme 8 5G की स्पेसिफिकेशन

Realme 8 5G का यह स्मार्टफोन Indroid 11 बेस्ड Realme यूआई 2.0 पर काम करता है | इस स्मार्टफोन मे आपको 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन जो FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है | साथ ही में डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20ः9 है | कंपनी ने इसके स्क्रीन में ड्रेगनट्रेल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है | इस स्मार्टफोन मे आपको मिडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है |

Realme 8 5G की RAM और बैटरी

Realme 8 5G में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो 18W की क्विक चार्जर के साथ आती है, जो फोन को जल्दी से चार्ज करने मे मदद करती है | इस स्मार्टफोन मे दो वेरिएंट का विकल्प है पहला 4GB RAM और दूसरा 8GB RAM है | साथ ही में कंपनी ने स्मुद परफॉमेंन्स के लिए वर्चुअल रैम तकनीक का इस्तेमाल किया है |

Realme 8 5G का कैमरा सेटअप

Realme 8 5G के पीछे पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है जो सैमसंग जीएम 1 प्राइमरी सेंसर है और यह f/1.8 लेंस है | साथ ही इसकी सेकेंडरी कैमरा 2 MP की है जो एक मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा कैमरा 2MP का है | साथ ही इसमें आपको 16MP की सेल्फी देखने को मिलता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here