भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला हैं Vivo V21 5G स्मार्टफोन जिसमें दिया गया है 44MP का सेफ्टी कैमरा है

0
145

पहले ही सामने आ चुका है vivo की ओर से उसका Vivo V21 5G एवं Vivo V21e स्मार्ट मोबाइल को मलेशिया में 27 अप्रैल को लांच होने वाला है ऐसा भी कहा जा रहा है | कि उसी दिन 29 अप्रैल को Vivo की ओर से Vivo V21 सीरीज को भी भारत में भी लांच किया जा सकता है | अभी इस स्मार्टफोन को लांच होने के लिए कुछ दिन बाकी हैं इसके एक अलावा आपको जानकारी देते हैं कि Vivo V21 5G लांच करने के पहले ही GeekBench के डेटाबेस में देखा गया है | इस नए Vivo फोन का माॅडल नंबर V2050 मे देखा जा रहा है | Shayari इस लिस्ट se जानकारी प्राप्त हो रहा है कि नए 5G Vivo स्मार्टफोन को मीडियाटेक के चिपसेट के साथ लांच किया जा सकता है |

इस खबर की माने तो इसको चिपसेट Dimensity 800U के, साथ लांच होने वाला है | इस स्मार्टफोन के साथ ही हमको 8 RAM देखने को मिल सकता है, साथ ही इसे एंड्रॉइड 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है | इस फोन पर सिंगल कोर मे 538 aur मल्टी-कोर में 1586 प्राप्त हुआ है |

आइए देखते हैं कैसे फीचर्स से लैस होगा Vivo V21 5G का फोन

आपको बता दें कि GeekBench पर जो जानकारी आई है वो इसे लेकर बहुत ही लेटेस्ट जानकारी है | Vivo के इस स्मार्टफोन में आपकों बड़ी स्क्रीन जो कि 6.44 इंच की Super-Amoled E3 डिस्प्ले देखने को मिलता है | जिसमें मिलता है FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट भी ऑफर मिलने वाला है | इस स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आपको इसके अलावा HDR10+ के सपोर्ट के अलावा 800 nits Brightness भी आफर की जाने वाली है | हालांकि माने तो Vivo के आगामी 5G फोन में आपको एक 44MP की सेल्फी कैमरा मिलने वाला है जो IOS सपोर्ट से लैस है | इसके अलावा आपको इसमें ट्रीपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है जिसका प्रायमरी कैमरा 64MP का होने वाला है जो IOS के साथ लैस है, इसके अलावा इसमें 8 MP का सुपरवाइड लेंस के साथ देखने को मिल सकता है और 2MP ja मैक्रो कैमरा भी देखने को मिलता है |

Vivo V21 5G की इस स्मार्टफोन मे आपको 4000mAh की बड़ी क्षमता वाली बैटरी के साथ आती है, और इसमे 33W की रैपिड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगी | इस फोन मे आपको 8GB RAM देखने को मिलता है साथ ही इसमे 3GB की एक्सटेंडेड RAM भी मिलने वाली है | इस फोन को भारत मे लगभग 25,000 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसके संबंध मे कोई भी जानकारी नहीं दी गई है | इस स्मार्टफोन को कई रंगों मे देखने को मिल सकता है जिसमें आपको सनसेट डैजल, डस्क ब्लू, और आर्कटिक वाइट रंगों मे ख़रीदा जा सकता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here