कंगना रनौत ने ज्वाइन किया स्वदेशी ऐप koo, अब koo पर मचाएंगी तहलका
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बिंदास और निडर स्वभाव के लिए जानी जाती हैं, वे अपने सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टिव रहती हैं, इसी बीच ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, फिर भी कंगना रनौत की आवाज रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अब कंगना रनौत ने स्वदेशी ऐप koo ज्वाइन कर लिया है, अब देशी ऐप koo भी कंगना रनौत के पक्ष में उतर आया है।
कंगना रनौत दिखाएंगी जलवा देशी ऐप koo पर
ट्विटर ने जब कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया तो अब कंगना रनौत ने स्वदेशी ऐप koo पर अपना कदम रख लिया है, स्वदेशी ऐप koo पर उनका स्वागत काफी जोर शोर से किया गया है, koo के सह संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने सोशल मीडिया के जरिए kangana के पहले कू पोस्ट का स्नैप शेयर किया
koo पर हुआ जोरदार स्वागत
कंगना रनौत ने अपने पहले koo पोस्ट में लिखा कू अपने घर जैसा है, इसी पोस्ट को koo के सीईओ ने भी शेयर किया है और लिखा है कि koo बिल्कुल अपने घर जैसा है बाकी सब टेम्पररी घर हैं, kangana रनौत के कू पर आने से उनके फैंस काफी खुश हैं। Top Attitude Shayari 2021
koo पर 4 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स
कंगना रनौत koo के लॉन्च होते ही इससे जुड़ गई थीं, इस सोशल मीडिया हैंडल पर कंगना के वरीफाइड अकाउंट भी हैं, इसके साथ ही कंगना रनौत के koo पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है, ट्विटर का कहना है कि कंगना रनौत ने ट्विटर के नियमों का उलंघन किया है।
परमानेंटली डिलीट किया गया कंगना का ट्विटर अकाउंट
ट्विटरने कंगना रनौत का अकाउंट स्थाई तौर से हटा दिया है, ट्विटर का कहना है कि कंगना रनौत ने ट्विटर पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके कारण उन पर कार्यवाही करते हुए उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है इससे पहले भी विवादित ट्वीट के कारण कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था बंगाल चुनाव के बाद कंगना रनौत ने कुछ विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद से उनके ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया गया है।
RBI (आरबीआई) – वीडियो केवाईसी को मंजूरी के लिए 50 हजार रुपए का कर्ज
नितिन गडकरी – रिकॉर्ड स्पीड से बनेगा PSA मेडिकल ऑक्सीजन की एडिशनल प्लांट