Ranveer Singh के मुताबिक, उनके भविष्य को लेकर ऐसी अफवाह फैली थी कि उनके बिजनेसमैन पिता जगजीत सिंह भवनानी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा को 10 लाख रुपये दिए थे ताकि वह बॉलीवुड की दुनिया में उन्हें अच्छे से लॉन्च करें.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी एक्टिंग और हलचल हरकत अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक्टर से जुड़ी एक ऐसी अफवाह के बारे में बताएंगे बॉलीवुड ने एक लंबे वक्त तक उन्हें परेशानी में डाले रखा था. जी हां, खुद रणवीर अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस अफवाह से पर्दा उठाया और अपने फैंस को सच्चाई से रूबरू कराया था.
रणवीर सिंह के अनुसार, ‘उनके करियर को लेकर ऐसी अफवाह फैली थी कि उनके बिजनेसमैन पिता जगजीत सिंह भवनानी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा को 10 लाख रुपये दिए थे ताकि वह उन्हें अच्छे से लॉन्च करें.’ रणवीर के अनुसार यह बेबुनियादी और मनगढ़ंत बात थी.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बताते हैं कि वो सोशल मीडिया मे फेसबुक का इस्तेमाल किया करते थे. तब एक दिन अचानक से उनके पास कुछ उभरते स्टार्स के मैसेज आने लगे कि हम भी पैसे देने के लिए तैयार हैं. हमारी भी मदद करो. रणवीर के अनुसार, ‘मैंने उन लोगों को समझाया कि इन बातों का भरोसा नहीं करो यह सब अफवाहें है.
इंटरव्यू के दौरान रणवीर इस बात से काफी गुस्से में भी आ गए थे और उन्होंने कैमरे में देखकर अफवाह फैलाने वाले से यहां तक कह दिया था, ‘यदि तुम मुझे सुन पा रहे हो तो सुनो, तुम्हें इसके लिए शर्म आनी चाहिए.’
आपको बता दें कि रणवीर सिंह को आदित्य चोपड़ा ने फिल्म बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड की दुनिया में लॉन्च किया था. इस फिल्म की सफ़लता के बाद रणवीर सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह सक्सेस पाते गए.
सलमान खान के सिटी मार गाने पर फिदा हुई दिशा पटानी, कहा सलमान की तरह कोई नहीं नाच सकता।