Realme 8 Pro की नए अवतार की पहली सेल आज, बहुत ही कम कीमत मिलेगा 108MP का कैमरा

0
240
Realme 8 Pro

Table of Contents

Realme कंपनी ने भारत में पिछले महीने Realme 8 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिसमें Realme 8 और Realme 8 Pro थी. Realme कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को जिसमें Realme 8 Pro को इनफायनाइट ब्लू और इनफायनाइट ब्लैक कलर मे लाया था और लॉन्च इवेंट मे Illuminating Yellow कलर को भी लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरूआत दोपहर के 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी.

Realme 8 के बारे में कुछ जानकारी

Realme 8 Pro के Illuminating yellow कलर वेरिएंट को 6GB RAM और 128GB internal storage वाले स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये रखी गई हैं. वहीं 8GB RAM और 128GB internal storage वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई हैं. Realme 8 pro मे आपको 6.4 इंच की FHD+(1080×2400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले 20:9.4 इंच रेश्यो के साथ मिलता है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टो-कोर स्नैपड्रेगन 720G प्रोसेसर देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट है 6GB और 8GB साथ ही इसमे 8GB तक कि LPDDR4×RAM और 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन में Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है.

यह भी पढ़े :-https://newsvilla.in/

Realme 8 Pro के कैमरा सेटअप के बारे में जानकारी

Realme 8 Pro के बारे में बात करे तो इसके रियर साइड में क्वाड कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है. जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है इसमे 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस सेंसर और 2MP का B&W सेंसर मिलता है. इसके फ्रंट मे सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन के कैमरा में आपको टिल्ट शिफ्ट मोड, पोटरेट मोड, मैक्रो मोड और डायनैमिक बोकेह जैसे फीचर्स भी देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको 4500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी जो कि 50W की सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं.

Realme 8 Pro

Next :- shayari के लिए visit करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here